Birthday Wishes


Rashmi

Comment

जिन्दगी उसी को आजमाती है,
जो हर मोड पर चलना जानता है
कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कराता है
जिन्दगी “बुआ” के जैसे जियो जो
सबको खुश रखकर मुस्कराना
जानती है।

Lakshmi Jain

Comment

सौ. मृदुला का आग्रह हुआ आदरणीय उषा जीजी के 75 वे जन्म दिवस के लिये उनके साथ जुडी हुई कुछ यादें कुछ सुखद घटनाआंs को मै व्यक्त करु। अंतर कुछ सुखद अनुभतियॉँ कुछ भूली बिसरी यादें जो मेरी स्मृती पटल पर गहरी छाप छोड गई है व्यक्त करने का प्रयास कर रही हूं।

आदरणीय उषा जीजी मुझसे बडी है, पद मे भी और आयु मे भी। अंत सम्बोधन से पहले आदरसूचक शब्द आवश्यक है। मेरा प्रथम परिचय सम्मवत 1960-61 मे दिल्ली मे हुआ था जब मै बडी जीजी (सीता जीजी) के बेटे जितेन्द्र भैया के विवाह मे गई थी। मेरे साथ मेरा 2-3 साल का बेटा भी था। जीजी ने वहॉँ स्वयं ही परिचय पूछते हुऐ प्रश्न सूचक शब्दें में मुझसे पूछा ’आप गोरकपूर वाली भाभी है ना ? मैने हॉँ मे उत्तर देते हुऐ पूछा आप को कैसे मालूम पडा? तो बोली मुन्ना की शकल बिल्कुल भैया के जैसी है। वहॉँ उस छोटी सी मुलाकात में ही उनके बात करने का ढंग उनका सौम्य व्यवहार मन को छू गया।

दूसरी घटना मुझे याद है। जीजी-जीजाजी अपने मित्र दम्पीत के साथ नेपाल (Kalimpong) से बम्बई जाने हेतु गोरखपुर आये थे। आपने प्रवास के दौरान एक दो दिन उनको रुकना था शायद। उन लोगें का आतिथ्य कर मुक्त पतिपत्नी को बहुत ही अच्छा लगा। हमारे बम्बई आने पर जीजाजी हम लोगों से अवश्य मिलते। कभी पिक्चर ले जाते कभी रेस्ट्रॉँरनट कभी घर पर। अपने गोरखपुर आने का जिक जरुर करते और सराहना भी।

वक्त का पीछा चलता रहा। समय समय पर हम पारिवारीक शादी विवाहें मे कभी बम्बई या इलाहाबाद, कभी बैगलोर तो कभी गोरखपुर मे मिलना हुआ। यादें की कडियॉँ जुडती गई, निकटता बढती गई। कभी खाली समय में घटनाऍँ आखें के सामने चल चित्र की भॉँति घूम जाती है।

हमारा स्नेह जो एक बीज से अंकुरित होकर हमारे हदय में एक विशाल वृक्ष का रुप धारण कर चुका है क्या कभी घराशापी हो सकता है?

75 वे जन्म दिवस पर हम सब की हार्दिक शुभ कामनायं प्रेषित हैं। ईश्वर जीजी को बच्चें का तथा हम सब का प्यार और सन्मान प्रदान करते रहे; आजीवन स्वस्थ रखे।

शान्ती सिन्हा

Comment

।। ॐ।।

शान्तीदेवी सिन्हा

ऊषा मेरी छोटी सी बहना,
शरल ह्यदय हरक्षण हॅंसते रहना ।
वाणी इतनी मधुर उसको क्या तुलना,
मान सन्मान इतना दे उसका क्या कहना ।
उषा मेरी छोटी सी बहना,
नाम सार्थक है ह्यदय में ऊषा की किरन तरते रहना
जब भी मिले बहुओ लडको का ही गुण गान करना,
प्रेम प्रीत से मिले सभी से एवं मन को भा जाना ।
ऊषा मेरी छोटी सी बहना ।।

सुलोचना जगदीश

Comment

श्री“
पुज्य भाभीजी

“चरण स्पर्स प्रणाम”`
आपके जीवन के स्वर्णमय पचहत्तर बसंत आपको मुबारक हो आपसे मुझे हमेशा प्रेरणा ही मिली है, आपके रुप में मुझे एक अच्छी दोस्त मिले तथा बडी बहन का प्यार मिला आप जीवन में हमेशा अडिग अचल रही है| हमेशा दिव्य जीवन जीया है| परमात्मा से प्रार्थना है आपका जीवन हमेशा दिव्य रहे. स्वस्थ रहे!

ओस की बूंदो से नहाई हुई है “उषा”
पंछियें की चहचहाट में मुस्करा रही है “उषा”
फूलो के पराग में भवरें कि गुजंन में है “उषा”
जो हर हाल में मुस्कराये उसी का नाम है “उषा”

सुलोचना जगदीश

बजाज परिवार

Comment

अम्माजी के 75 वे जन्मदिन पर बजाज परिवार
की तरफ से बहुत-बहुत बधाईयाँ और हार्दिक शुभकामनायें
धर्म और कर्म में लीन
सबके मार्गदर्शक रहे है आप
रहती है आप सदा मुस्कुराती
सोच भी रहती है गहरी
आप है स्नेहशील मिलनसार
बॉटती रही है सबको दुलार
लहराते खेत सा हरा भरा रहे,
हमारी अम्माजी का परिवार,
आप चिरायु होवे, शतायु होवे,
ऐसी है हमारी शुभ कामनये।
बजाज