Birthday Wishes


Parasrampuria Parawar

Comment

Wishing you a very Happy 75thBirthday…

तारा सोमानी

Comment

अम्माजी के 75 वे जन्मदिन पर बजाज परिवार
की तरफ से बहुत-बहुत बधाईयाँ और हार्दिक शुभकामनायें
धर्म और कर्म में लीन
सबके मार्गदर्शक रहे है आप
रहती है आप सदा मुस्कुराती
सोच भी रहती है गहरी
आप है स्नेहशील मिलनसार
बॉटती रही है सबको दुलार
लहराते खेत सा हरा भरा रहे,
हमारी अम्माजी का परिवार,
आप चिरायु होवे, शतायु होवे,
ऐसी है हमारी शुभ कामनये।
बजाज

Vidya Jitendra Birla

Comment

प्रिय उषाजी,

उषा जी से मेरी जान पहचान भजन क्लास से हुई तो घनिष्ठ माधुरी जी के कारण बडी /जितना भी समय मैंने उनके साथ व्यतीत किया मैंने यह जान, कि इनकी वैभवशाली होने के बाबजूद भी सरल, प्रेमी स्पष्ट भाषी उन्हे पहचाना, इसी कारण से मेरे मन में उसके लिए खास स्थान है।\

आज से शुभ अवसर पर मैं उन्हे यह बधाई देती हूँ कि वो सब परिवार, स्वाथ्य, प्रसन्न और सम्पन्न रहे।
स्नेही विद्या बिरला

Sushila Poddar

Comment

Om

The Cosmic Intelligence
whispers to us in the silent
spaces between our thought
sudden knowingness.

The words reinforce
knowingness that has already
occured.

The healing mechanism
inside perfectly matches the one
outside the Earth,Sun & Air were
just transformed into us.The world
lives within you.

Sushila Poddar

बिमला गोयल

Comment

हमारी प्यारी सी भाभीजी हम सब सहेलियो को बहुत प्रिय है। मेरे तो भाभीजी से कई रिश्ते हैं। वह मेरी समधिन है, सहेली और बडी बहन भी। उन्हेंने हमेशा मुझे बडी बहन जैसा स्नेह और प्यार दिया है।
भाभीजी हमारी प्रेरणा हैं उनको देखकर सीखते है कि हर काम को करते हुए कैसे cool cool रहा जा सकता है। हर परिस्थिती में वे सम भाव में रहती हैं, और हमेशा उमंग,उत्साह और उर्जा से भरपूर। हर समय कही भी जाने के लिए तैयार और कुछ भी करने के ]िलय्sा तत्पर। सत्संग, भजन, पुजा-पाठ, मौज-मस्ती सभी चीजें का उनको शौक है। हमेशा अपने आपको Tip-Top और Fit रखती हैं। सही मायनें में देखा जाये तो जिन्दगी जीने की कला उनको आती है।
जन्म -दिन के शुभ- अवसर पर ढेर सारी शुभ कामनाऍँ। वे दीर्घायु हो, स्वस्थ रहे और सदैव हमें उनका साथ मिलता रहे। हमारे यह स्नेह की खुशबु हमेशा महकती रहे। ईश्वर से प्रार्थना है हर दिन उनके लिए नई खुशियॉँ लेकर आये, वर्षे तक वे हम सहेलियें के बीच चहके, महके और आनंद मे रहे।

बिमला गोयल