Birthday Wishes


Chandra Bajaj

Comment

Sporting her sparkling thirty two
Carried herself with poise and elegance
Never letting one shed a silent tear
With Deep Rooted Values
And Feet Firmly planted to her shores.

An Impeccable organizer, without a glimpse of doubt
Imperatively fair in all her dealing
A modest individual in herself
Always chanting the mantra ‘All is well’
Is a reflection on her loving friend’s?

Here‘s wishing you
A very happy 75th Birthday, and many morel
We hope you make it to a hundred and two,
Because we always want to have
The Special pleasure of knowing you,

Hope, Love and Prayers
Chandra Bajaj

शोभा पोध्दार

Comment

“ॐ”

उषाजी से मेरा परिचय 10-11 साल पहले सत्संग में हुआ था। उन्हेंने कहा आप चारें साथ में भजन गाते हुए सत्संग में जाते हैं तो मैं भी आप लोगें के साथ चलूंगी। रोज रोज साथ जानेसे इनकी खूबियों का पता लगने लगा। पहिले तो यह feel हुआ किये मेरी मॉँ जैसी लगती है, क्येंकि मेरी मॉँ की height व शरीर की बनावट व आदते इनसे मिलती जुलती थी। फिर रोज रोज मिलने से इनकी खासियतें की जानकारी मिलने लगी। उषाजी हमेशा elegently & well dressed रहती है व हमेशा मुस्कुराते हुए मिलती हैं, चाहे तबियत कम ठीक हो या कोई चिन्ता भी हो। हमेशा प्रेमसे बात करना, सबके साथ मिलकर रहना, सबको अपने साथ मिलाकर चलना, यह सीखने की बात है। ये सबसे बिना हिचक के आगे बढकर, चाहे छोटा ही या बडी उमर का हो बातें कर लेती हैं। सबकी समस्या भी प्रेम से सुनकर उचित सलाह भी देती है।

इनको इनकी चीजें का शौक है कि ये कमी भी Bore नही हो सकती हैं। जैसे खाना बनाना, खिलाना, किताब पढना, घुमना, walkingg करना, पिक्चर देखना, नये नये resturantt में जाना, फोटोग्राफी करना, गाना सुनना, नई जगहें में जाना व सबको साथ ले जाना और सारा program पूरा सुचारु ढंग से organise करना जिसमें कभी भी कोई कमी नही रहती है। हम लोग उन्हें organising committee का chairman कहते हैं। If thing get better with age, then you are approaching Magnificent उषाजी आपको 75 वे साल की वर्षगांठ पर बहुत बहुत बधाईयें में से यही प्रार्थना है की आपको स्वस्थ्य एवं आनन्द से भरा हुआ जीवन प्रदान करे।

Uma Kejriwal

Comment

Happy Birth Day
To Mausiji,

Whom I love very much . She came to my life few years ago.
She is the lovable, adorable and caring . She looks after us with no self interest
whether at home or our station. I can rely on her decissions without doubting .
She listen to everyone without any differences.
Her such spirit has filled my life…

So, on this special day I wish her all the Happiness and Love – Today & always..

Happy Birthday

Uma Kejariwal

बाला गोयल

Comment

श्रीमती ऊषाजी के विषय में मेरे लिए कहना आसान नही है। इनके स्नेहमय स्वरुप ने मेरे मन को जिस तरह प्रभावित किया है उसे शब्दें में व्यक्त कर पाना संभव नही हो रहा है।
मुझे पिछले दस बारह वर्षे से उनके मधुर साथ का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इनके साथ बिताए हुए समय में उनके जीवन के विभिन्न गुणें से सीखने को मिला।

जिस तरह वे परिवार के एक एक सदस्य की भावनाओं का ख्याल रखती हैं एवं हर मिलने जुलने वालें के सुख-दुःख को बांटने के लिए तत्पर रहती हैं। यह देख कर लगता है कि इसीलिए सभी इन्हें अपने करीब महसूस करते है। सच में इनके सरल व्यक्तित्व एवं सह्यदय स्वभाव ने सभी को अपना बना लिया। उनके सम्पर्क में आने के उपरान्त मुझे ऐसा महसूस हुआ कि उषाजी के जीवन से जितना सीखा जाए उतना कम है।
मेरी प्रभु से यही प्रार्थना है कि उन्हें स्वस्थ एवं संतोषमय दीर्घायु प्राप्त हो।

बाला गोयल

कान्ता वादवा

Comment

सत चित आनन्द स्वरूप ऊषा जी हम तो उनको कुछ साले से जानते है
लेकिन लगता जैसा है कि हम सालो से जानते है
उनका स्वभाव ही इतना मिलनसार है जो कि परायो की अपना कर लेते है
ऊषा जी इतनी सुन्दर औरत है जब ओ सही तरी के से तैयार होती है तो भी चुनरी
में कोइ मिलावट नही देखी उनका स्वभाव छोटे बडे के साथ एक ही जेसा सरल है
वो चाहे पार्टी मे जाये या सतसंग मे जाये हमेशा सही तरी के से ही कपडा पहनते है
उनके सारे अच्छे गुण से जो हम को सीखने की मिलती है ओ अपने ज्ञान से भी हम को
बहुत कुछ सिखाती है वो हमेशा मुस्कुराने वाली और दूसरो का देखभाल करने वाली महीला है

कान्ता वादवा