मंजू मौसी




परमीप्रय पूज्य ऊषा जीजी को सादर समर्पित

जीवन मे कल कल करते करवटे लेते कई कल बीत जाते है। कालचक्र निरंतर घूमता ही रहता है।

आज आपनी ऊषा जीजी के जन्मदिवस की 75 वी वर्षगॉँठ के कलकल करते स्वर कानो, में गूँजून से लगे है। हीरक द्युति से चहुँ और फैली आपके व्यक्तित्व की शुरा रश्मियॉँ द्युतिमान हो रही है।

बचपन में बिताए भाई बहनो के बीच खिलीखलाते प्यार और मनुहार भरे भरा भाई बहनो को प्यार देती आपकी छबि माता पिता का मान बढाना, आपका सरल व्यवहार, आतुल्य छटा प्रस्तुत करता रहै।

समय बीता बारी बारी से सभी भाई बहनो का अपना-अपना घर बसाना भी मन से किसी को दूर न कर सका। ससुराल की देहरी में कदम रख एक और फुल बगियॉँ को अपनी गुरा सुगन्ध से महाकने वाली जीजी पति श्री ताराचन्द्र जी की गृहस्थी में एक सुघड गृहिणी एक समर्पित पत्नी एवं एक समर्पित मॉं के रुप में, परिवार के सुख दुख में संघर्ष शीला बन खुशियॉँ बिखेरती रही। प्रवीन, नवीन, अनूप जैसे पृत्र रत्नें का प्रकाश कुल को द्योतित कर पाया यह आपके दिस संस्कारें का ही प्रतिफल है।

जीवन जीने की कला, पर दुख का तर व्यक्तित्व जीवन्त उमंग भरा जीवन एक प्रेरणा स्त्राsत सा दिखता है। अपने इन्ही गुरो के कारण आपने हर

कदम पर संघर्षरत रह घर परिवार एवं समाज मे खुशियॉँ बिखेरी है ।
याद आ रहे हैं वह दिन अपने पीत की बीमारी के समय आठ घंटे तक होन वाले लंबे आपरेशन के बाद साहस से, अपनी अथक सेवा से सावित्री बन पति की पुर्नजन्म देने मे सफल हुई।
अपने मनोबल से सही माने में सहचरी कहलाई ।

समय -समय पर मेरी ऊषा जीजी ने मुझे भी घनी विटप की छाया सी बन दुःख की तपन में शीतलता प्रदान की। अपने इकलोते पुत्र आदित्य का बिछाड जब हमारे परिवार को अन्तस तक दग्ध कर रहा था जीजी का सातवना स्वर उनका साहस और मनोबल, मॉँ सा ममत्व, निर्मल पावन शीतल ऊषा सा साकार रुप इस असह्य दुःख को सहने की शक्ति दे गया

सत्य शिव के प्रतिरिक्त आपके व्यक्तित्व का जीवन्त उमंग मरा सौन्दर्य गुरा की नकारत्मकता को हटा सकारत्मक तरंगे भर जीवन को सुखद बनाता है। आज भी याद आती है आपके परिधानो की खचि आपका आकर्षक रुप जो जीवन में उल्लास का प्रतिरुप है।
आपके आदर्श, आपके गुरा, आज अगर हम अपना पाऍँ तो यह आपकी हीरक जयंती पर दिया आपका अद्भुत उपहार होगा।

प्रायु, किसलय सी महक उठे
सपने ले सुन्दर प्रसंग लाई
सुख सुगन्ध से महकी रहे
जीवन की सुन्दर प्रेमराई
उमर की कलम लिख सके न कभी कुछ
वक्त न छू सके यौवन सी मिठास
सुख, स्वास्थ्य ,सुविधायं पाये
खुशियॉँ मुझे सदा आस पास

कामना यही है प्रभुवर से पग पग उत्कर्ष तुम्हारा हो
सुख का सौरभ मकरन्द लिये, वय का हर वर्ष तुम्हारा हो
जन्म दिवस की शुभ बेला मे है यही कामना हमारी
जीवन ज्योति निखर दिन प्रतिदिन, शतवषी हो जिन्दगी तुम्हारी

प्रसंख्य हार्दिक शुभकामना सीहत

आपकी प्रिय बहन
मंजू

 

Comments


There are no comments

Click here to Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Leave a Comment using Facebook